India Map in hindi, naksha, manchitra, Trick, नक्शा, मानचित्र
India Map in Hindi - भारत का नक्शा
India blank map
Climate of India Hindi
River Map of India Hindi
Indian lakes map
अधिकांश झीलें स्थायी होती हैं जबकि कुछ झीलों में बरसात के मौसम के दौरान पानी होता हैं।
झीले ग्लेशियर और बर्फ की चादरो , पवन, नदी की गतिविधि से और मानव गतिविधियों से बनती हैं।
पृथ्वी पर 500,000 झीलों में 103,000 घन किलोमीटर के बराबर के पानी की मात्रा के भंडार को जमा किया हुआ हैं ।
दुनिया की अधिकांश पानी की झीले उत्तरी अमेरिका (25%), अफ्रीका (30%) और एशिया read more
Indian Ports map
बंदरगाह देश के व्यापार की नीव होते हैं।
यहीं से देश में आयात तथा निर्यात किया जाता है।
भारत में 13 बड़े एवं 200 छोटे बंदरगाह है।
प्राचीन काल में सातवाहन एवं चोलों के समय समुद्री व्यापार चरम पर था।
आधुनिक काल में 1856 में “ब्रिटिश इण्डिया स्टीम कम्पनी” की स्थापना के साथ भारत में जहाजरानी परिवहन की शुरुआत हुयी।
13 बड़े बंदरगाहों में से सर्वाधिक 3 तमिलनाडु में है।
200 छोटे बंदरगाहों में से सर्वाधिक 53 महाराष्ट्र read more
Mountains of India map - भारत में पर्वत
Bharat ke Parvat| भारत में पर्वत
भारत में अनेक पर्वत श्रृंखलाएं हैं।
पर्वत भौगोलिक विविधता के साथ-साथ अतुलनीय जैव विविधता के भी महत्वपूर्ण स्रोत हैं।
भारत विश्व के 12 महा वंशाणु केन्द्र का हिस्सा तो है ही, इसके अलावा संसार के जैव विविधता के 25 महत्वपूर्ण स्थानों में से 2 अति महत्वपूर्ण स्थान भारत में ही हैं जैसे ‘पूर्वी हिमालय तथा पश्चिमी घाट’।
भारत के पर्वत औषधीय पेड़-पौधों व खनिजों की असीमित मात्रा के भंडार हैं।
इसके अतिरिक्त यह पर्वत देश की जलवायु को भी निर्धारित करते हैं।
भारत में उत्तरी सिरे पर दो पर्वत श्रृंखलाएं हैं, काराकोरम पर्वत श्रृंखलाएं और हिमालय।
भारत के मध्य भाग में विध्यांचल read more
International airport in india
Mountain passes in India
Soil map In India__भारत में मिट्टियां
मिट्टी को केवल छोटे चट्टान कणों / मलबे और कार्बनिक पदार्थों / ह्यूमस के मिश्रण के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो पृथ्वी की सतह पर विकसित होते हैं और पौधों के विकास का समर्थन करते हैं।
मिट्टी के अध्ययन को मृदा विज्ञान(पैडॉलॉजी) कहा जाता है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में भारत की मिट्टियों को 8 भागों में विभाजित किया है -
जलोढ़ मिट्टी -
यह नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी है इस मिट्टी में पोटाश की मात्रा अधिक होती है परंतु नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं ह्यूमस की कमी होती है।
यह मिट्टी भारत के लगभग 22% क्षेत्र पर पाई जाती है यह दो प्रकार की होती है
काली मिट्टी
इसका निर्माण बेसाल्ट चट्टान ओके टूटने फूटने से होता है।
इसमें आयरन चुनना एलुमिनियम मैग्नीशियम की बहुलता पाई जाती है।
इस मिट्टी का काला रंग टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एव जीवांश की उपस्थिति के कारण होता है।
लाल मिट्टी
इसका निर्माण जलवायु भी है परिवर्तनों के परिणाम स्वरूप दावेदार एम कायांतरित शैलो के विघटन वियोजन से होता है।
इस मिट्टी में सिलिका एवं आयरन की बहुलता होती है।
लाल मिट्टी का लाल रंग लोहा ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है, लेकिन जलयोजित रूप में यह पीली दिखाई पड़ती है।
जैविक मिट्टी
पीट या जैविक मिट्टी भारी वर्षा और उच्च आर्द्रता से युक्त क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
यह मिट्टी लगभग एक लाख वर्ग किमी क्षेत्र में पाई जाती है।
इन मिट्टियों में वनस्पति की अच्छी बढ़वार होती है।
दलदली क्षेत्रों में अधिक मात्रा में जैविक पदार्थों में जमा हो जाने से इस मिट्टी का निर्माण होता है।
लेटराइट मृदा
लेटराइट शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के शब्द लेटर से हुई है जिसका अर्थ होता है - ईंट।
लैटेराइट मृदा गीली होने पर अत्यंत मुलायम तथा सुखी होने पर अत्यंत खुर्दरी हो जाती है।
यह मुद्दा उच्च दाब एवं उच्च वर्षा वाले क्षेत्रों में पाई जाती है।
इसका निर्माण मानसूनी जलवायु की आद्रता एवं शुष्कता के क्रमिक परिवर्तन के परिणाम स्वरूप उत्पन्न विशिष्ट परिस्थितियों में होता है इसमें आयरन एवं सिलिका की बहुलता होती है।
मरुस्थलीय मिट्टी
मरुस्थलीय मिट्टी कम वर्षा वलो शुष्क क्षेत्रों में मिलती है।
यह मिट्टी मुख्य रूप से मरुस्थलीय मैदानों में पाई जाती है।
इस मिट्टी में सामान्यत: ह्यूमस का अभाव होता है।
इस प्रकार की मिट्टी में मोटे अनाजों की कृषि की जाती है।
इसका भौगोलिक विस्तार पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भू-भागों पर है।
वन मिट्टी
वन मिट्टी जंगल क्षेत्रों में पाई जाने वाली मिट्टी है।
ये मिट्टी अधिक वर्षा वाले वनों में अधिकांशत: पाई जाती है।
Keywords
इंडिया रोड मैप इन हिंदी, Bharat ka Nakshaइंडिया मैप दिशा, भारत का नक्शा जिला सहित, Rajasthan Map in Hindi, Google map of India, India map Hd, India Map With states in Hindi, India map in hindi, pdf, hd, district wise, full hd pdf, with state, with state and capital pdf, all state, black and white, app, all india map in hindi pdf download, all map, ancient india map in hindi, assam in india map in hindi, india map in hindi blank, india big map in hindi, india china border map in hindi, bhogolik map of india in hindi, india map states and capitals in hindi, india map in hindi download, with direction, pdf download free, free download, इंडिया मैप इन हिंदी डाउनलोड, full hd, free download, pdf file download, india river map in hindi full hd, full size india map in hindi, full size india map in hindi pdf, india map geography hindi, india map gk in hindi pdf, india geography map in hindi pdf, indian geography map in hindi, india map in hindi hd download, india map pdf in hindi hd download, india map in hindi full hd pdf download, india river map in hindi hd, india map rajya rajdhani in hindi hd, इंडिया मैप इन हिंदी हद, image, images download, india map information in hindi, india map in river in hindi, india ka physical map in hindi, indian geography map pdf in hindi language, india railway line map in hindi, how to learn india map in hindi, india map hindi mein, india map in hindi new, india map nadiya hindi, india nadi map in hindi, india natural map in hindi, india map notes in hindi, india nh map in hindi, national parks in india map in hindi, north east india map in hindi, india map on hindi, river of india map in hindi, map of india in hindi pdf download, map of india in hindi pdf, इंडिया मैप इन हिंदी
Start The Quiz
Note:- sscwill.in वेबसाइट में उपयोग किए गए मैप वास्तविक मैप से अलग हो सकते हैं। मैप्स को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सरल बनाया गया है।
स्टीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें.....🙏🙏🙏
sscwill.in वेबसाइट पर उपलब्ध मैप का उपयोग बिना छेड़छाड़(edit) किए, किया जा सकता है। मैप्स का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार की अनुमति/permission की जरूरत नहीं है।
9 Comments
manphooldhatrwal@gmail.com
ReplyDeleteThank you
ReplyDeleteLaxman
ReplyDeletecool ma
ReplyDelete9284005065
ReplyDelete9284005065
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteRT
ReplyDeleteRavit Kumar
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box