Bharat Ke Parvat, Shreni, Shikhar, Chotia, Map, PDF, Notes, List - भारत के पर्वत

इस पोस्ट में हम भारत के प्रमुख पर्वत श्रेणी, श्रृंखलाएं, श्रृंखला, के नाम, शिखर  - Bharat Ke Parvat, notes, mountains of india in Hindi Notes, Shreni, Shikhar, Chotia,  in map, pdf, trick, list, shreni, ke nam, shikhar Indian mountains को पडेंगे।
भारत की प्रमुख पर्वत श्रेणी, श्रृंखलाएं, श्रृंखला, के नाम, शिखर टॉपिक आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- BankSSCRailwayRRBUPSC आदि में सहायक होगा।
आप Bharat ke Parvat Geography Notes For UPSC & PCS in Hindi का PDF भी डाउनलोड कर सकते है।

भारत के पर्वतBharat ke Parvat Geography Notes in Hindi

भारत में अनेक पर्वत श्रृंखलाएं हैं। 
पर्वत भौगोलिक विविधता के साथ-साथ अतुलनीय जैव विविधता के भी महत्वपूर्ण स्रोत हैं। 
भारत विश्व के 12 महा वंशाणु केन्द्र का हिस्सा तो है ही, इसके अलावा संसार के जैव विविधता के 25 महत्वपूर्ण स्थानों में से 2 अति महत्वपूर्ण स्थान भारत में ही हैं जैसे ‘पूर्वी हिमालय तथा पश्चिमी घाट’। 
भारत के पर्वत औषधीय पेड़-पौधों व खनिजों की असीमित मात्रा के भंडार हैं। 
इसके अतिरिक्त यह पर्वत देश की जलवायु को भी निर्धारित करते हैं।
भारत में उत्तरी सिरे पर दो पर्वत श्रृंखलाएं हैं, काराकोरम पर्वत श्रृंखलाएं और हिमालय। 
भारत के मध्य भाग में विध्यांचल की पहाडि़यां हैं जिन्होंने भारत को दो भागों में विभाजित किया है। 
भारत के दक्षिणी तट पर दो पर्वत श्रृंखलाएं है जिन्हें भारत के पूर्वी घाट व पश्चिमी घाट कहते हैं।
Bharat ke parvat notes

हिमालय ( मुख्य पृष्ठ)

भारत में स्थित एक प्राचीन पर्वत श्रृंखला है।
हिमालय को पर्वतराज भी कहते हैं जिसका अर्थ है पर्वतों का राजा। 
कालिदास तो हिमालय को पृथ्वी का मानदंड मानते हैं।
हिमालय की पर्वत श्रंखलाएँ शिवालिक कहलाती हैं। सदियों से हिमालय की कन्दराओं (गुफाओं) में ऋषि-मुनियों का वास रहा है और वे यहाँ समाधिस्थ होकर तपस्या करते हैं। 
हिमालय आध्यात्म चेतना का ध्रुव केंद्र है। 
उत्तराखंड को श्रेय जाता है इस "हिमालयानाम् नगाधिराजः पर्वतः" का हृदय कहाने का। 
ईश्वर अपने सारे ऐश्वर्य- खूबसूरती के साथ वहाँ विद्यमान है।
 'हिमालय अनेक रत्नों का जन्मदाता है ( अनन्तरत्न प्रभवस्य यस्य), उसकी पर्वत-श्रंखलाओं में जीवन औषधियाँ उत्पन्न होती हैं ( भवन्ति यत्रौषधयो रजन्याय तैल पुरत सुरत प्रदीपः), वह पृथ्वी में रहकर भी स्वर्ग है।( भूमिर्दिवभि वारूढं)। 
हिमालय एक पर्वत तन्त्र है जो भारतीय उपमहाद्वीप को मध्य एशिया और तिब्बत से अलग करता है। 
यह पर्वत तन्त्र मुख्य रूप से तीन समानांतर श्रेणियां- महान हिमालय, मध्य हिमालय और शिवालिक से मिलकर बना है जो पश्चिम से पूर्व की ओर एक चाप की आकृति में लगभग 2400 कि॰मी॰ की लम्बाई में फैली हैं।
इस चाप का उभार दक्षिण की ओर अर्थात उत्तरी भारत के मैदान की ओर है और केन्द्र तिब्बत के पठार की ओर है। 
इन तीन मुख्य श्रेणियों के आलावा चौथी और सबसे उत्तरी श्रेणी को परा हिमालय या ट्रांस हिमालय कहा जाता है जिसमें कराकोरम तथा कैलाश श्रेणियाँ शामिल है। हिमालय पर्वत 7 देशों की सीमाओं में फैला हैं। 
   ये देश हैं- 
पाकिस्तान,अफगानिस्तान , भारत, नेपाल, भूटान, चीन और म्यांमार।

संसार की अधिकांश ऊँची पर्वत चोटियाँ हिमालय में ही स्थित हैं। 
विश्व के 100 सर्वोच्च शिखरों में हिमालय की अनेक चोटियाँ हैं।
विश्व का सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट हिमालय का ही एक शिखर है। 
हिमालय में 100 से ज्यादा पर्वत शिखर हैं जो 7200 मीटर से ऊँचे हैं। हिमालय के कुछ प्रमुख शिखरों में सबसे महत्वपूर्ण सागरमाथा हिमाल, अन्नपूर्णा, शिवशंकर, गणेय, लांगतंग, मानसलू, रॊलवालिंग, जुगल, गौरीशंकर, कुंभू, धौलागिरी और कंचनजंघा है।
हिमालय श्रेणी में 15 हजार से ज्यादा हिमनद हैं जो 12 हजार वर्ग किलॊमीटर में फैले हुए हैं। 
72 किलोमीटर लंबा सियाचिन हिमनद विश्व का दूसरा सबसे लंबा हिमनद है। 
हिमालय की कुछ प्रमुख नदियों में शामिल हैं - सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र और यांगतेज।
भू-निर्माण के सिद्धांतों के अनुसार यह भारत-आस्ट्रेलिया प्लेटों से एशियाई प्लेट को टकराने से बना है। 

हिमालय का निर्माण

हिमालय के निर्माण में प्रथम उत्थान 650 लाख वर्ष पूर्व हुआ था और मध्य हिमालय का उत्थान 450 लाख वर्ष पूर्व हिमालय में कुछ महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी है। 
इनमें हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गोमुख, देव प्रयाग, ऋषिकेश, कैलाश, मानसरोवर तथा अमरनाथ,शाकम्भरी प्रमुख हैं। 
भारतीय ग्रंथ गीता में भी इसका उल्लेख मिलता है।
जहाँ आज हिमालय है वहां कभी टेथिस नाम का सागर लहराता था।
यह एक लम्बा और उथला सागर था। 
यह दो विशाल भू - खन्डो से घिरा हुआ था। 
इसके उत्तर में अंगारालैन्ड और दक्षिण में गोन्ड्वानालैन्ड नाम के दो भू - खन्ड थे । 
लाखों वर्षों इन दोनों भू - खन्डो का अपरदन होता रहा और अपरदित पदार्थ (मिट्टी, कन्कड, बजरी, गाद आदि) टेथिस सागर में जमा होने लगे । 
ये दो विशाल भू - खन्ड एक - दुसरे की ओर खिसकते भी रहे।
दो विरोधी दिशाओ में पड़ने वाले दबाव के कारण सागर में जमी मिट्टी आदि की परतो में मोड़ (वलय) पड़ने लगे। 
ये वलय द्वीपों की एक श्रृंखला के रूप में पानी की सतह् से ऊपर आ गए। 
यह क्रिया निरंतर चलती रही और कलान्तर में विशाल वलित पर्वत श्रेणियो के निर्माण हुआ जिन्हे आज हम हिमालय के नाम से जाना जाता हैं।

हिमालय की उत्पत्ति

हिमालय की उत्पत्ति की व्याख्या कोबर के भूसन्नति सिद्धांत और प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत द्वारा की जाती है। 
पहले भारतीय प्लेट और इस पर स्थित भारतीय भूखण्ड गोंडवानालैण्ड नामक विशाल महाद्वीप का हिस्सा था और अफ्रीका से सटा हुआ था जिसके विभाजन के बाद भारतीय प्लेट की गति के परिणामस्वरूप भारतीय प्रायद्वीपीय पठार का भूखण्ड उत्तर की ओर बढ़ा।
ऊपरी क्रीटैशियस काल में (840 लाख वर्ष पूर्व) भारतीय प्लेट ने तेजी से उत्तर की ओर गति प्रारंभ की और तकरीबन 6000 कि॰मी॰ की दूरी तय की।
यूरेशियाई और भारतीय प्लेटों के बीच यह टकराव समुद्री प्लेट के निमज्जित हो जाने के बाद यह समुदी-समुद्री टकराव अब महाद्वीपीय-महाद्वीपीय टकराव में बदल गया और (650 लाख वर्ष पूर्व) केन्द्रीय हिमालय की रचना हुई।
तब से लेकर अब तक तकरीबन 2500 किमी की भूपर्पटीय लघुकरण की घटना हो चुकी है।
साथ ही भारतीय प्लेट का उत्तरी पूर्वी हिस्सा 45 अंश के आसपास घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा में घूम चुका है।
इस टकराव के कारण हिमालय की तीन श्रेणियों की रचना अलग-अलग काल में हुई जिसका क्रम उत्तर से दक्षिण की ओर है। अर्थात पहले महान हिमालय, फिर मध्य हिमालय और सबसे अंत में शिवालिक की रचना हुई।

हिमालय पर्वत तन्त्र को तीन मुख्य श्रेणियों के रूप में विभाजित किया जाता है जो पाकिस्तान में सिन्धु नदी के मोड़ से लेकर अरुणाचल के ब्रह्मपुत्र के मोड़ तक एक दूसरे के समानांतर पायी जाती हैं।
चौथी गौड़ श्रेणी असतत है और पूरी लम्बाई तक नहीं पायी जाती है। 
        ये चार श्रेणियाँ हैं- 
(क) परा-हिमालय,
(ख) महान हिमालय
(ग) मध्य हिमालय
(घ) शिवालिक।

परा हिमालय 

इसे ट्रांस हिमालय या टेथीज हिमालय भी कहते हैं, यह हिमालय की सबसे प्राचीन श्रेणी है। 
यह कराकोरम श्रेणी, लद्दाख श्रेणी और कैलाश श्रेणी के रूप में हिमालय की मुख्य श्रेणियों और तिब्बत के बीच स्थित है।
इसका निर्माण टेथीज सागर के अवसादों से हुआ है। 
इसकी औसत चौड़ाई लगभग 40 किमी है। 
यह श्रेणी इण्डस-सांपू-शटर-ज़ोन नामक भ्रंश द्वारा तिब्बत के पठार से अलग है।

महान हिमालय 

इसे हिमाद्रि भी कहा जाता है हिमालय की सबसे ऊँची श्रेणी है। इसके क्रोड में आग्नेय शैलें पायी जाती है जो ग्रेनाइट तथा गैब्रो नामक चट्टानों के रूप में हैं। 
पार्श्वों और शिखरों पर अवसादी शैलों का विस्तार है। 
कश्मीर की जांस्कर श्रेणी भी इसी का हिस्सा मानी जाती है।
हिमालय की सर्वोच्च चोटियाँ मकालू, कंचनजंघा, एवरेस्ट, अन्नपूर्ण और नामचा बरवा इत्यादि इसी श्रेणी का हिस्सा हैं। 
यह श्रेणी मुख्य केन्द्रीय क्षेप द्वारा मध्य हिमालय से अलग है।
हालांकि पूर्वी नेपाल में हिमालय की तीनों श्रेणियाँ एक दूसरे से सटी हुई हैं।

मध्य हिमालय 

यह हिमालय के दक्षिण में स्थित है। 
महान हिमालय और मध्य हिमालय के बीच दो बड़ी और खुली घाटियाँ पायी जाती है - पश्चिम में काश्मीर घाटी और पूर्व में काठमाण्डू घाटी। 
जम्मू-कश्मीर में इसे पीर पंजाल, हिमाचल में धौलाधार,उत्तराखंड में मस्सोरी या नागटिब्बा तथा नेपाल में महाभारत श्रेणी के रूप में जाना जाता है।

शिवालिक श्रेणी

शिवालिक श्रेणी को बाह्य हिमालय या उप हिमालय भी कहते हैं।
यहाँ सबसे नयी और कम ऊँची चोटी है। 
पश्चिम बंगाल और भूटान के बीच यह विलुप्त है बाकी पूरे हिमालय के साथ समानांतर पायी जाती है। 
अरुणाचल में मिरी, मिश्मी और अभोर पहाड़ियां शिवालिक का ही रूप हैं। 
शिवालिक और मध्य हिमालय के बीच दून घाटियाँ पायी जाती हैं।

अरावली पर्वत श्रृंखला

इसकी सीमा गुजरात से शुरू होकर राजस्थान, हरियाणा होकर दिल्ली तक जाती है ।
भारत की नहीं पूरे विश्व की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है ।
अरावली पर्वत श्रृंखला की लम्बाई 692 कि0मी0 है ।
अरावली पर्वत श्रृंखला की औसत ऊँचाई 920 मी0 है ।
चौड़ाई गुजरात की तरफ अधिक एवं दिल्ली की तरफ घटती है ।
इसका उच्चतम शिखर गुरूशिखर जिसकी ऊँचाई 1722 मी0 है, राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू के पास स्थित है ।
उदयपुर में अरावली पहाड़ियों को जग्गा पहाड़ियों के नाम से जानी जाती है ।
अलवर के पास इन्हे हर्षनाथ की पहाड़ियों के नाम से जाना जाता है ।
दिल्ली में दिल्ली पहाड़ियों के नाम से जाना जाता है ।
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन रायशेला पहाड़ियों पर है । यह पहाड़ीयां भी अरावली पहाड़ियों का ही अंग है ।
कई प्रकार के खनिज पाये जाते है । जैसे शीशा, तांबा एवं जस्ता ।
इस पर्वत श्रृंखला की अन्य महत्वपूर्ण चोटियां है ।
सेर – 1597 मी0, माउंट आबू के पास सिरोही जिले में ।
रघुनाथ गढ़ – 1055 मी0, सीकर राजस्थान में ।
अचलगढ़ – 1380 मी0, सिरोही जिले में ।
दिलवाड़ा – 1442 मी0, सिरोही जिले में, यहीं पर एक जैन मंदिर भी है ।

विंध्याचल पहाड़ियां

विंध्याचल पहाड़ियों की भौगोलिक स्थिति इस प्रकार है –
मालवा के पठार के दक्षिण में ।
सोन नदी के उत्तर में ।
गुजरात तथा राजस्थान की सीमा के पूर्व में ।
गुजरात से शुरु होकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तथा बिहार तक जाती है । इसी पर्वत श्रृंखला को तीन भागों में बाँटा जा सकता है ।
भारनेर की पहाड़ियां- मध्य प्रदेश में ।
केमूर- उत्तर प्रदेश, बिहार तथा मध्य प्रदेश में ।
पारसनाथ- झारखण्ड में ।
विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की कुल लम्बाई 1050 कि0मी0(कैमूर पहाड़ियों को मिलाकर) है ।
विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की औसत ऊँचाई 300-600 मी0 है ।
विंध्यांचल पर्वत श्रृंखला का सबसे उच्चतम बिन्दु सदभावना शिखर है । मध्य प्रदेश में भारनेर पहाड़ियों का हिस्सा है ।

सतपुड़ा पहाड़ियां

सतपुड़ा पहाड़ियों के उत्तर में नरमदा नदी बहती है, तथा दक्षिण में तापती नदी बहती है । दोनों ही भ्रंश घाटियों में बहती है ।
सतपुड़ा की पहाड़ियों को तीन भागों में बाँटा जाता है ।
राज पीपला पहाड़ियां ।
महादेव की पहाड़ियां ।
सतपुड़ा की पहाड़ियों का सबसे उच्चतम बिंदू धूपगढ़ इसी का हिस्सा है ।
धूपगढ़ की चोटी पंचमड़ी नगर के पास स्थित है ।
तापती नदी का स्रोत भी महादेव की पहाड़ियां ही हैं ।
मैकाल की पहाड़ियां।
अमरकंटक जहां से नर्मदा एवं सोन नाम की दो नदियां निकलती है, इसी मैकाल की पहाड़ियों की हिस्सा है ।
अमरकंटक ही मैकाल की पहाड़ियों का उच्चतम बिंदू भी है इसकी ऊंचाई 1036 मीo है ।
Bharat Ke Parvat

पूर्वोत्तर की पहाडियां

ये पहाड़ियां हिमालय पर्वत का ही हिस्सा है ।
ये पहाड़ियां मुख्यतः पांच राज्यों में बटी हुयीं हैं – मेघालय, असम, नागालैण्ड, मणिपुर एवं मिजोरम ।
मेघालय में है – गारो, खासी और जयन्ती ।
जयन्ती पहाड़ियों का कुछ भाग असम में भी आता है ।
पटकायी बूम- असम, नागालैण्ड, मणिपुर एवं मिजोरम में फैली हुयी है ।
पटकायी बूम पर्वत श्रेणियों को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है ।
नागालैण्ड में नागा पहाड़ियां ।
मिजोरम में लुशाई पहाड़ियां ।
हिमालय पहाड़ियों के म्यांमार में पड़ने वाले हिस्से को अराकान योमा कहा जाता है ।
Bharat Ke Parvat

Bharat Ke Parvat Questions

1. निम्नलिखित में हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है– [SSC]

(A) शिवालिक
(B) ट्रान्स हिमालय
(C) वृहत् हिमालय
(D) अरावली

(Ans : A)

2. उत्तर-पश्चिम में स्थित पर्वत है– [LIC (ADO)]

(A) अरावली
(B) विन्ध्याचल
(C) हिन्दूकुश
(D) सतपुड़ा

(Ans : A)

3. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ– [BPSC (Pre)]
(A) इयोजोइक
(B) पैल्योजोइक
(C) मेसोजोइक
(D) सेनोजोइक

(Ans : D)

4. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहाँ निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ स्थित है? [IAS]
(A) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(B) कार्डामम पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(D) शेवराय पहाड़ियाँ

(Ans : C)

5. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है– [ITI]
(A) पंचमढ़ी
(B) महेन्द्रगिरि
(C) दोदाबेट्टा
(D) अनामुदी

(Ans : B)

6. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है, जो भारत में सबसे पुरानी है? [SSC]
(A) हिमालय
(B) विन्ध्याचल
(C) अरावली
(D) सह्याद्रि

(Ans : C)

7. कार्डेमम पहाड़ी कहाँ अवस्थित है? [UPPCS]
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

(Ans : C)

8. सबसे बड़ा हिमनद निम्न में से कौन-सा है? [BPSC (Pre)]
(A) कंचनजंगा
(B) रुंडन
(C) गंगोत्री
(D) केदारनाथ

(Ans : B)

9. हिमालय की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई है? [Force]
(A) टेथीज
(B) इण्डोब्रह्मा
(C) शिवालिक
(D) गोदावरी

(Ans : A)

10. उत्तराखंड का सबसे ऊँचा पर्वत चोटी है– [PCS (Pre)]
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) कामेत
(D) नन्दादेवी

(Ans : D)

11. काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है? [Jharkhand Police]
(A) पंजाब हिमालय
(B) नेपाल हिमालय
(C) असम हिमालय
(D) कुमायूं हिमालय

(Ans : B)

12. किस पर्वतीय स्थल को ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं? [SSC]
(A) पचमढ़ी
(B) नीलगिरि
(C) महेन्दरगिरि
(D) कोर्डाम्म

(Ans : A)

13. निम्नलिखित में कौन-सी हिमालय की पर्वत चोटी असम राज्य में स्थित है? [Constable]
(A) नन्दा देवी
(B) नाम्चाबारवे
(C) धौलागिरि
(D) कंचनजंगा

(Ans : B)

14. कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है? [RRB]
(A) पालनी
(B) नीलगिरि
(C) विन्ध्याचल
(D) अरावली

(Ans : A)

15. भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है? [GIC]
(A) सह्याद्रि
(B) अरावली
(C) हिमालय
(D) सतपुड़ा

(Ans : C)

16. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं? [IAS (Pre)]
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

(Ans : D)

17. गुरुशिखर पर्वत का चोटी कौन-से राज्य में स्थित है? [UP Police]
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

(Ans : A)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे पुरानी है? [RRB]
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) नीलगिरि
(D) सतपुड़ा

(Ans : B)

19. भारत में सबसे प्राचीन वलित पवर्तमाला कौन-सी है? [ITI]
(A) विन्ध्याचल
(B) सतपुड़ा
(C) उत्तराखंड
(D) मेघालय

(Ans : C)

20. हिमालय का पाद प्रदेश (Foothill Regions) निम्न में से किस नाम से जाना जाता है? [BPSC (Pre)]
(A) ट्रान्स हिमालय
(B) महान हिमालय
(C) पीरपंजाल
(D) शिवालिक

(Ans : D)

tags: भारत के प्रमुख पर्वत  - Bharat Ke Parvat, mountains of india in Hindi notes, in map, pdf, trick, list, Shreni, Shikhar, Chotia, , Shreni, Shikhar, Chotia, 

Start The Quiz

Note:- sscwill.in वेबसाइट में उपयोग किए गए मैप वास्तविक मैप से अलग हो सकते हैं। मैप्स को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सरल बनाया गया है। स्टीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें.....🙏🙏🙏
sscwill.in वेबसाइट पर उपलब्ध मैप का उपयोग बिना छेड़छाड़(edit) किए, किया जा सकता है। मैप्स का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार की अनुमति/permission की जरूरत नहीं है।🤝🤝

Post a Comment

2 Comments

  1. Sir this content is very helpful for SSC students, please upload important topics of world geography related to SSC exam

    ReplyDelete
    Replies
    1. Here is full Geography Notes __ https://www.sscwill.in/2022/06/vivek-yadav-geography-notes-pdf-download.html?m=1

      Delete

Please do not enter any spam link in the comment box