इसमें पोस्ट में हमने 29 मार्च 2020 का देश और विदेश का करंट अफेयर प्रकाशित किया है जो कि आपके आने वाले UPSC, SSC, RAILWAY, BANK, RRB आदि की परीक्षा में सहायक होगा । आप इन करंट अफेयर का pdf फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ का लिंक आपको पोस्ट के अंत में मिल जाएगा।
यदि आपको कोई कनफ्यूजन हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में बताएं यां फिर Contact us पेज पर जाकर हमसे संपर्क करें
![]() |
Current Affairs in Hindi |
1. विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 March
b) 26 March
c) 27 March
d) 28 March
Ans. C (27 March)
- 27 मार्च 1961 में फ्रांस के इंटरनेशनल थियेटर इंस्टिट्यूट की स्थापना हुई थी इसी कारण 23 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है।
2. हाल ही में NOTTO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
a) तमिनाडु
b) महाराष्ट्र
c) तेलंगाना
d) आंद्र प्रदेश
Ans. B (महाराष्ट्र)
- इस सूचकांक में महाराष्ट्र प्रथम तेलंगाना द्वितीय और तमिनाडु तृतीय स्थान पर है।
- NOTTO - National Organ Tissue Transplant Organization
- महाराष्ट्र -
राजधानी - मुंबई
मुख्यमंत्री - उधव ठाकरे
राज्यपाल - भगत सिंह कोशयारी
- National Organ Donation Day - 30 Nov.
- World Organ Donation Day - 13 Aug.
- महमूद ही में महाराष्ट्र हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भूषण पी धर्माधिकारी बने हैं।भूषण पी धर्माधिकारी प्रदीप रंदनजोक की जगह लेंगे।
- मुंबई और पुणे के बीच भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस और हिपरलूप ट्रेन चलेगी।
- पुणे और अहमदाबाद के बीच भारत की दूसरी प्राइवेट ट्रेन शुरू होगी।
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण असम के गुवाहाटी में हुए जिसमें महाराष्ट्र 256 मेडल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
- ओरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्षत्रपती शमबाजी महाराज कर दिया गया है।
- जवाहलाल नेहरू पोर्ट महाराष्ट्र में स्थित है।
3. हाल ही में covid-19 के लिए मूल्यांकन टूल जारी करने वाला देश का पहला राज्य कोन बना? a) तमिनाडु
b) महाराष्ट्र
c) तेलंगाना
d) गोवा
Ans. D (गोवा)
- गोवा -
राजधानी - पणजी
मुख्यमंत्री - प्रमोद सांवत
राज्यपाल - सत्यपाल मालिक
- खोला चिली gi tag प्राप्त करने वाला गोवा का पहला उत्पाद है।
- देश का पहला gi store गोवा में खुला था।
- गोवा मुक्ति दिवस - 19 Dec.
- अक्टूबर 2020 में राष्ट्रीय खेल गोवा में होंगे जिसका शुबंकर रूबिगुला चिड़िया है।
- डेबोलिन गोवा में स्थित एकमात्र हवाई अड्डा है।
- सौर उर्जा से चलने वाली जल टैक्सियों की शुरुआत करने वाला पहला राज्य गोवा बना।
आज का प्रश्न-
हाल ही में किसे 2020 के लिए पेन हेमिग्वे अवॉर्ड दिया गया है?
a) रुचिका तोमर
b) प्रियंका शर्मा
c) सुमित कुमार
d) कोई नहीं
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box